Youtube mai 1M और 1k मतलब kya होता है?

 Youtube mai 1M और 1k मतलब kya होता है?




Social Media pr jayda use hone wale अक्सर Keywords 1K,1M, 1B hote hai

ख़ासकर Youtube पर क्युकी Google के बाद यूट्यूब ही ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां पर लोग ज्यादा search करते हैं लेकिन 1M और 1K क्या होता ज्यादातर लोगो को नहीं पता होता !

पिछले कुछ सालों से YouTube Ka यूज मौज मस्ती के साथ साथ पैसे कमाने और अपने ऑनलाइन बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए ज्यादा किया जा रहा है....


Youtube जैसे-जैसे लोगों के बीच आ रहा हैं वैसे-वैसे लोगों के मन में Youtube के बारे में बहुत से सवाल पैदा हो रहे हैं जैसे 1B, 1M व 1K Means क्या होता है, सब्सक्राइब्ड करने से क्या होता है क्या इसके पैसे मिलते है, Youtuber कौन होता है इत्यादी बहुत सारे सवाल जो इस प्रकार हैं।

अगर आपको Youtube के बारे में ज्यादा जानकारी नही है और आपके मन में Youtube को लेकर बहुत सारे सवाल हैं तो हम आपको Youtube के बारे में सभी जानकारी प्रदान कर रहे है और हमें उम्मीद है की इस पोस्ट को पढने के बाद आपको Youtube के बारे में किसी भी सवाल को जानने के लिए किसी और वेबसाइट पर जाने की जरूरत नही पड़ेगी तो चलिए शुरू करते हैं।


Youtube में 1B, 1M व 1K Means क्या हैं


जब आप Youtube पर वीडियो देख रहे होते हो तो उस वीडियो के टाइटल के नीचे नंबर के बाद K, M या फिर B लिखा होता है उदाहरण के तौर मान लेते हैं किसी वीडियो में 1k Views, 1M Views या फिर 1B Views लिखा है तो इसका क्या मतलब है ? आपके मन में कई बार ये प्रश्न आया होगा।

यहाँ पर K Means यानी इसका मतलब Thousand (हज़ार),

 M का मतलब मिलियन यानी लाख 

और 

B का मतलब बिलियन यानी करोड़ होता है इसी प्रकार से 1k Views, 1M Views या फिर 1B Views का ये मतलब होता है।

-1k Views  = 1 थाउजेंड व्यूज (1 हज़ार व्यूज)

-1M Views = 1 मिलियन व्यूज (10 लाख व्यूज)

-1B Views = 1 बिलियन व्यूज (10 करोड़ व्यूज)

जब किसी वीडियो पर 1K Views लिखा है तो इसका मतलब उस वीडियो को 1000 बार देखा गया है अगर 10k Views लिखा है तो 10,000 बार, 1M Views लिखा है तो 10 लाख बार और 1B Views तो 10 करोड़ बार देखा गया है।

अब आप 1k, 1M और 1B का मतलब समझ गये होंगे लेकिन अगर किसी वीडियो पर 1.5k या फिर 300k या फिर 569k लिखा होता है तो हम इसका मतलब नही समझ पाते हैं तो चलिए ये भी हम आपको बताते हैं।

जैसा की मैंने पहले भी बताया K का मतलब हज़ार होता है और हज़ार में तीन जीरो ‘000’ होते हैं तो 6. 99k Views को कैलकुलेट करने के लिए आपको 6.99×1000 करना होगा यानी की 699000 Views





इसी प्रकार अगर किसी विडियो पर 500K Views लिखा है तो 500X1000 = 5,00,000 होगा यानि की उस वीडियो पर 5 लाख व्यूज आ चुके हैं इसी प्रकार 999k Views का मतलब 999X1000 = 999,000 व्यूज होता है।

तो दोस्तों कैसी लगी आपको ये जानकारी जरूर बताएं

और भी अच्छे अच्छे पोस्ट के लिए जुड़ें रहे।।।



Thank you।।।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ